पाकिस्‍तान ने पहली बार बड़े आतंकी खबरे का हवाला देते हुए लाहौर बस सेवा को बंद कर दिया है. अब यह बस सिर्फ पाकिस्‍तानी सीमा तक ही पहुंच पाएगी.


बंद हुई लाहौर बस सेवापाकिस्तान ने पहली बार दिल्ली और लाहौर के बीच बस सेवा को बंद कर दिया है. अब पाकिस्तानी नागरिकों को नई दिल्ली और अमृतसर जाने के लिए वाघा बॉर्डर से बस पकड़नी होगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम ने बताया पूरे बस कैंपेन को आतंकी हमलों के मद्देनजर वाघा बॉर्डर पर स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बस सर्विस को यूज करने वाले यात्रियों को अब दिल्ली जाने के लिए वाघा से बस पकड़नी होगी. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने हुए सभी जरूरी कदम उठा रही है. वाजपेयी जी ने शुरू की थी यात्रा
दिल्ली और लाहौर के बीच बस यात्रा 1999 में भारतीय पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पाक पीएम नवाज शरीफ के जमाने में हुई थी. लेकिन अब पाक ने आतंकी हमलों का खतरा बताकर इस बस को रोकने का ऐलान कर दिया है. इसके पहले वाघा से लाहौर के गुलबर्ग और ननकाना साहिब बस अड्डों तक बसों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराती है. पीटीडीसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस ऐलान से दोनों देशों के यात्रियों को परेशानी का खामियाजा उठाना पड़ सकता है. हालांकि पाक सरकार सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के बाद पुराने बस अड्डों को बहाल कर सकती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra