पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दी है। भारतीय रेल ने ट्रेन को वापस लाने के लिए अपने ड्राइवर और गार्ड को भेजा है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने गुरुवार को सुरक्षा पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए वाघा बॉर्डर पर ट्रेन को रोक दी और अपने ट्रेन ड्राइवर व गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया। कहा जा रहा है कि ट्रेन में कई यात्री सवार हैं। रेलवे विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'जब हमें दोपहर में लगभग 2:14 बजे पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से सुरक्षा को लेकर ट्रेन रोके जाने की सूचना मिली तो हमने उन्हें आश्वासन दिया कि कोई खतरा नहीं है और ट्रेन को यहां आने दिया जाए।हालांकि, हमने उन्हें यह भी बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो एक भारतीय चालक दल और गार्ड ट्रेन को अटारी तक ले जाएंगे।'


आर्टिकल 370 : पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर को लेकर बोरिस जॉनसन और प्रिंस सलमान को किया फोनअटारी पहुंचने वाली है ट्रेन

इसी बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि समझौता एक्सप्रेस को स्थायी रूप से रोक दिया गया है। जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे हैं, वे अपना पैसा लाहौर डीएस कार्यालय से वापस ले सकते हैं। अब समझौता एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए भारतीय रेल ने अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन वाघा बॉर्डर से निकल चुकी है और कुछ देर में अटारी पहुंच जाएगी। बता दें कि समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर और एक 3एसी कोच है। बता दें कि यह ट्रेन 22 जुलाई, 1976 को शिमला समझौते के तहत शुरू की गई थी, जिसने दोनों देशों के बीच 1971 के युद्ध को सुलझाया। भारत की ओर से, ट्रेन दिल्ली से अटारी और पाकिस्तान की तरफ से लाहौर से वाघा तक चलती है।

Pakistan Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed: In a decision by the Railways Ministry, Samjhauta Express services have been permanently stopped. It used to ply twice a week. The people who had already purchased their tickets can get their money reimbursed from Lahore DS office. pic.twitter.com/ZVNOTEsQRZ

— ANI (@ANI) August 8, 2019

Posted By: Mukul Kumar