पाकिस्तान ने सोमवार को जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हथियारों को 2750 किमी की दूरी तक ले जाने में सक्षम है. इस मिसाइल की जद में भारत के ज्यादातर शहर आ गए हैं.

अरब सागर में शाहीन-3 का सफल परीक्षण
बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 के सफल परीक्षण से पाकिस्तान को रणनीतिक तौर पर बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि रणनीतिक योजना विभाग व रणनीतिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर अरब सागर में शाहीन-3 के सफल परीक्षण के गवाह बने. रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. हयात ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे लगी टीम को धन्यवाद देते हुए उनके तकनीकी कौशल की सराहना की. उन्होंने परीक्षण को सफल बनाने के लिए वैज्ञानिकों के लगन और समर्पण को भी सराहा.
नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दी बधाई
हयात ने किसी भी प्रतिकूल स्थिति में पाकिस्तान की रक्षा और रणनीतिक कमान पर पूरा भरोसा जताया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी सफल परीक्षण पर इससे संबद्ध टीम को बधाई दी. पिछले महीने पाकिस्तान ने परमाणु हथियार को 350 किमी तक ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था. पिछले साल शाहीन-1 और शाहीन-2 का परीक्षण किया गया था. शाहीन-2 की क्षमता परमाणु हथियारों को 1,500 किमी तक ले जाने की थी.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari