पाकिस्‍तान ने अपने पहले युद्धक ड्रोन विमान को सक्सेसफुली परिक्षण कर लिया. पाक आर्मी चीफ ने पाक ड्रोन 'बुराक' की सफलता को पूरे राष्‍ट्र के लिए एक अचीवमेंट बताया.

आतंकवाद से लड़ेगा पाक
पाकिस्तान ने विपरीत मौसमी स्थितियों में भी कारगर मानव रहित युद्धक ड्रोन विमान का सफलता से परिक्षण किया है. पाक सरकार ने इस विमान को 'बुराक' नाम देना तय किया है. अपने पहले परिक्षण में इस विमान ने पहले से तय निशाने को सक्सेसफुली भेद दिया. इसके साथ ही पाक ने लेजर गाइडेड मिसाइल के सफल प्रक्षेपण का भी दावा किया है. इस मौके पर मौजूद पाक आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि इस सक्सेसफुल टेस्ट से पाकिस्तान की सैन्य शक्ति में बढ़ोतरी होना सुनिश्चित है. इससे सेना को आतंकवादियों के खिलाफ जंग में भी मदद मिलेगी. जबकि लेजर गाइडेड मिसाइल को बर्क नाम दिया गया है.

#COAS congrats nation,scientist,tech,involved in dev own drone.Lets join hands to take Pak frwd in respective field-5 pic.twitter.com/xWH7nUNdiz

— AsimBajwaISPR (@AsimBajwaISPR) March 13, 2015


वैज्ञानिकों और आर्मी को बधाई
पाक आर्मी जनरल राहिल शरीफ ने इस प्रोजेक्ट में लगे वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे ड्रोन ने सफलता पूर्व स्थिर एवं चलाएमान टारगेट को हिट करके देश को एक अलग ही लीग में स्थापित किया है. इसके लिए वह इस प्रोजेक्ट में लगे वैज्ञानिकों का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे हमारी आतंकवाद से लड़ने की क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होगी.
किन देशों के पास है ड्रोन
इस परिक्षण के बाद पाकिस्तान युद्धक ड्रोन विमानों से लैस देशों में शामिल हो गया है. इससे पहले अमेरिकी, फ्रांस, रूस, चीन, भारत, यूके, जर्मनी, इटली, टर्की, ईरान और इजरायल के पास यह युद्धक विमान हैं. अमेरिका ने अपनी आर्मी, नेवी, मरींस और एयरफोर्स को यह ताकत दे रखी है. इस देश के पास ड्रोन विमानों का सबसे बड़ा बेड़ा है. इसके बाद फ्रांस ने आर्मी और एयरफोर्स में यह विमान तैनात कर रखे हैं. चीन ने अपनी आर्मी और एयरफोर्स में यह विमान शामिल किए हैं. वहीं भारत ने अपनी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी को इस शक्ति से लैस किया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra