पाकिस्तानी तालिबान ने 2007 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जिम्मेदारी अपने सर ले ली है। अब तक कोई भी संगठन इस हत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ले रहा था। आतंकियों के हाथ मारे जाने वाली बेनजीर पहली नेता नहीं थी इसके पहले भी दुनिया के कई नेता आतंकियों के हाथों मारे जा चुके हैं। आइए जानते हैं ऐऐ ही वर्ल्‍ड लीडर्स के बारे में...

1 : पाकिस्तान की पहली महिला पीएम बेनजीर भुट्टो
हत्या की जगह - रावलपिंडी में चुनावी रैली से लौटते वक्त काफिले पर आत्मघाती हमला।
किसने मारा - तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान के आतंकी बिलाल ने पिस्टल से गोली मारी फिर खुद को बम से उड़ा लिया।
हत्या की वजह - चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के साथ मिलकर भुट्टो की 'मुजाहिद्दीन-ए-इस्लाम' के खिलाफ एक्शन की योजना थी।

3 : देश के सबसे युवा पीएम राजीव गांधी
हत्या की जगह - श्रीपेरंबदूर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला हुआ।
किसने मारा - तेनमोज्ही राजारत्नम एक मानव बम बन कर रैली में पैर छूने के लिए झुकी और बम का बटन दबा दिया।
हत्या की वजह - एक ओर राजीव ने अस्थाई श्रीलंकाई तमिलीयंस के लिए एक अलग प्रांत बनाने की बात कही तो एक ओर श्रीलंका में अपनी शांति सेना भेज दी तमिल और श्रीलंकाईयों के बीच शांति स्थापित हो सके पर इस सेना ने वहां पहुंचते ही लोगों को मारना शुरु कर दिया। लोग चिढ़ गये।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari