वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मिस्बाह-उल-हक 99 रनों पर आउट हो गए. इसके साथ ही 42 साल के मिस्बाह के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

3 बार हुए 99 रन पर आउट
अपनी 11वीं सेंचुरी का सपना देख रहे मिस्बाह जेसन होल्डर की गेंद पर 99 रनों पर कैच आउट हो गए. इसके साथ ही मिस्बाह अब दुनिया के सिर्फ  पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम 3 बार 99 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले 9 खिलाडिय़ों के नाम 2 बार 99 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था।

कर चुके हैं संन्यास का ऐलान
इससे पहले पिछले हफ्ते जब मिस्बाह 99 रनों पर नॉटआउट रहे थे तो वो 99 पर रहने वाले दुनिया के सिर्फ  छठे खिलाड़ी बने थे. साथ ही साल 2003 के बाद 99 पर नॉटआउट रहने वाले मिस्बाह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. मिस्बाह वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सिरीज में पाकिस्तान ने सिरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान ने पहली पारी में वेस्टइंडीज पर बढ़त बना ली है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra