न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्‍ड कप में किया शानदार आगाज नासिर जमशेद ने बनाए 56 रन अजमल ने लिए चार विकेट


 पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने कैंपेन की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की। मैन ऑफ द मैच नासिर जमशेद (56 रन) और सईद अजमल (चार विकेट) की बदौलत गु्रप-डी के लीग मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड को 13 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर में 178 रनों का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम नौ विकेट पर 164 रन ही बना सकी। नहीं चले मैकुलम


न्यूजीलैंड की ओर से रॉब निकोल और केन विलियमसन ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोडक़र टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि शाहिद आफरीदी ने निकोल को 33 रन के स्कोर पर बोल्ड करके पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। निकोल के आउट होने के कुछ देर बाद विलियमसन भी 15 रन बनाकर रनआउट हो गए। डेनियल विटोरी (18) के रूप में न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी लगाने वाले ब्रेंडन मैकुलम (32) इस बार कुछ खास नहीं कर सके। जैकब ओरम (11), जेम्स फ्रैैंकलिन (13) और कैप्टन रॉस टेलर (26) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की ओर से अजमल ने सबसे अधिक चार विकेट झटके, जबकि गुल, तनवीर और अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया। जमशेद ने जमाया रंग

इससे पहले पाकिस्तान ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कैप्टन कप्तान मुहम्मद हफीज (43) और इमरान नजीर (25) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। पाकिस्तान का पहला विकेट नजीर के रूप में गिरा, जिन्हें साउदी ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। इसके बाद हफीज ने जमशेद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। विकेट कीपर बैट्समैन कामरान अकमल कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि बेहतरीन लय में दिख रहे जमशेद ने 35 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।

Posted By: Inextlive