पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला सोमवार को कराची में खेला जाएगा। आइए जानें इस दिन कैसा रहेगा मौसम...


कानपुर। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। दरअसल पहला मैच भी कराची में ही खेला जाना था मगर उस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी थी। अब कराची में क्रिेकट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। निकलेगी खिलखिलाती धूप30 सितंबर को कराची का मौसम खुशनुमा रहने वाला है। यहां सुबह से ही खिलखिलाती धूप निकलेगी। ऐसे में बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, कराची में सिर्फ 10 परसेंट बारिश के आसार हैं।मैच में नहीं पड़ेगा खलल


पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में पूरे ओवर के खेल होने के चांस हैं। दर्शकों को इस मैदान पर पूरा मैच देखने को मिलेगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 3:30 बजे शुरु होगा और इस वक्त मौसम खुला रहेगा।10 साल बाद होगा वनडे मैच

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर करीब 10 साल बाद कोई वनडे मैच खेला जा रहा है। साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए अातंकी हमले के बाद दुनिया भर की इंटरनेशनल टीमों ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था। अब जब श्रीलंकाई टीम बड़ा रिस्क लेकर पाक दौरे पर गई है, ऐसे में कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। कुल 8 मुकाबले खेले गए यहांकराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच अब तक कुल 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पांच में पाकिस्तान को जीत मिली वहीं तीन मैच वो हार गए।आखिरी बार पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ यहां 2009 में जीत दर्ज की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari