पाकिस्तान के कराची में पिछले एक दशक में कोई पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच यहां पहला वनडे खेला जाएगा।


कानपुर। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर करीब 10 साल बाद कोई वनडे मैच खेला जा रहा है। साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए अातंकी हमले के बाद दुनिया भर की इंटरनेशनल टीमों ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था। अब जब श्रीलंकाई टीम बड़ा रिस्क लेकर पाक दौरे पर गई है, ऐसे में कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हो जाएगी।भारत ने 2008 में खेला था मैच


2008 से पहले तक भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान खेलने जाया करती थी। यही नहीं टीम इंडिया ने कराची के नेशनल स्टेडियम में कुल 11 वनडे मैच खेले हैं जिसमें सात बार टीम को जीत भी मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ रिकाॅर्ड देखें तो इस मैदान पर भारत को सिर्फ दो बार हार मिली बाकी हर बार मेजबानों को पटखनी दी। वैसे बता दें भारत ने इस मैदान पर अाखिरी मुकाबला एशिया कप 2008 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें भारत को श्रीलंका के हाथों हारना पड़ा।धोनी की कप्तानी में भारत ने खेला था आखिरी मैच

कराची के नेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के इस फाइनल मुकाबले में जिन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में कदम रखा उसमें से फिलहाल सिर्फ तीन खिलाड़ी ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं बाकी कुछ रिटायर हो गए तो कुछ को टीम में इंट्री नहीं मिल पा रही। कराची में आखिरी मैच खेलने वाली भारतीय टीमगौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, राॅबिन उथप्पा, इरफान पठान, आरपी सिंह, पवन ओझा और ईशांत शर्मा। कौन हो चुका बाहरमौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, एमएस धोनी और ईशांत शर्मा को छोड़ कोई भी फिलहाल नहीं खेल रहा। गंभीर, सहवाग, युवराज, पठान और आरपी सिंह जहां सन्यांस ले चुके हैं वहीं बाकी खिलाड़ियों की टीम में इंट्री नहीं हो पा रही।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari