यूएई में खेली जा रही दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्‍तान ने क्‍लीन स्‍वीप करते हुए 20 साल बाद आस्‍ट्रेलिया पर जीत दर्ज की. इस सीरीज में जीत के साथ ही पाकिस्‍तान की आईसीसी रैंकिंग में भी अच्‍छा-खासा सुधार आ गया है जिसके बाद पाकिस्‍तान आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है.


शर्मनाक ढंग से हारा आस्ट्रेलियापाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच यूएई और अबुधाबी में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से जीत लिया है. इस सीरीज को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने पिछले 20 सालों से चले आ रहे इंतजार को भी खत्म किया है. गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया का बैंटिंग लाइनअप पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाजी के आगे कोई प्रभाव नही छोड़ पाया. आस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच में 221 रन से हारकर अपनी शर्मनाक हार की ओर कदम बढ़ा दिए थे.  20 साल बाद दर्ज की जीत


दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को पहले मैच में 221 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत का अंतर बढ़ाते हुए आस्ट्रेलिया पर 356 रनों से जीत दर्ज की. गौरतलब है कि सीरीज के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया 603 रनों के लंबे पहाड़ का पीछा कर रही थी. लेकिन पूरी टीम पांचवे दिन लंच के तुरंत बाद 246 रनों पर ढेर गई. हालांकि आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने 97 रनों की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के सम्मान को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे. बॉलर्स ने कर दिया कमाल

पाकिस्तान टीम के स्पिनर्स में बाएं हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर ने 120 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इसके साथ ही लेग स्पिनर यासिर शाह 44 रनों पर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने 38 रन देकर दो विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra