सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान अल सऊद रविवार को पाकिस्‍तान पहुंचे। पिछले चार दिनों में यह सऊदी के टॉप दूसरे मंत्री हैं जिन्‍होंने पाकिस्‍तान का दौरा किया है। सऊदी रक्षामंत्री से बातचीत के दौरान पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत के साथ क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई।


विदेश मंत्री पहले कर चुके हैं दौरासऊदी के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ और विदेश मामलों मे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने उनका स्वागत किया। सऊदी रक्षा मंत्री के इस संक्षिप्त दौरे का मकसद क्षेत्र के सुरक्षा हालात पर पाकिस्तान के साथ चर्चा करना था। इससे पहले गुरुवार को सऊदी विदेश मंत्री आदिल अल जुबैर ने पाकिस्तान का संक्षिप्त दौरा किया था। सऊदी रक्षा मंत्री के इस दौरे का मकसद ईरान के खिलाफ उठाए गए सऊदी अरब के कदमों का समर्थन पाने के लिए है।नवाज शरीफ ने दिया मदद का भरोसा
सऊदी के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रधनमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की। सूत्रों की माने तो नावज शरीफ ने सलमान को यह आश्वासन दिया है कि अगर सऊदी की क्षेत्रीय अखंडता पर कोई खतरा आएगा तो पाकिस्तान उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। सऊदी के रक्षा मंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर हुआ जब सऊदी अरब में शिया धर्मगुरु शेख निम्र अल निम को मौत की सजा दिए जाने के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव बड़ गया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra