पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मीशा शफी ने ने पाकिस्तानी मूल के भारतीय सिंगर और एक्टर अली जफर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मीशा के मुताबिक ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है। मीशा शफी ने एक 'मीटू' ओपन लेटर लिखा और कहा यह बोलना आसान नहीं था और मैंने चुप रहने की परंपरा को तोडा़ है। यहां पढि़ए मीशा का पूरा लेटर और जानें खत के जरिये क्या क्या बोलीं मिशा।


ट्विटर के जरिये मीशा ने की ये पोस्टमीशा ने सिंगर अली जफर पर यौश शोषण के आरोप लगा कर अली के फैंस को चौंका दिया है। मीशा का मानना है कि इस मुद्दे पर लोग चुप रहते हैं पर मैने आवाज ऊठाई जो आसान काम नहीं है। मीशा ने ट्विटर के जरिये पोस्ट करके ये जानकारी दी। मीशा ने पोस्ट में लिखा कि 'मैं ये शेयर कर रही हूं क्योंकि मैं चुप रहने की परंपरा को तोड़ना चाहती थी और लोगों से अपने साथ हुए उत्पीड़न की जानकारी शेयर करना चाहती थी। ये आसान काम नहीं है खुल के बोलना... पर चुप रहना उससे भी कठिन है। मेरी जमीर मुझे चुप रहने की इजाजत नहीं दे रहा था। #metoo'दो बच्चों की मां हैं मीशा
मीशा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'इस तरह के किसी मुद्दे पर आवाज उठाना किसी महिला के लिए काफी कठिन काम है। स्पेशली जब बात हो यौन शोषण की। अगर ये चीज मेरे साथ हो सकती है मैं एक फेमस आर्टिस्ट हूं...तो फिर ये किसी के भी साथ हो सकता है जो इंडस्ट्री में नये आए हैं। मैं अपने ही साथ काम करने वाले आर्टिस्ट का निशाना बनीं। मैं एक सशक्त महिला हूं फिर भी मेरे साथ ये हुआ जबकि मैं दो बच्चों की मां हूं। कभी कोई भी महिला यौन शोषण से खुद को सेफ महसूस नहीं करती। हमारी सोसाइटी में इस बारे में बात करने में संकोच महसूस करते हैं और चुप रहना ही सही समझते हैं। हम सभी को इसके खिलाफ मिल कर अपनी आवाजें बुलंद करनी चाहिए तभी हम शोषण के खिलाफ चुप रहने की परंपरा को तोड़ पाएंगे।'आज की महिला के लिए बनी उदाहरणमीशा ने अली जफर पर निशाना साधते हुए पोस्ट में अपने मन की और भी कई बातें शेयर कीं, मीशा ने कहा 'ये अनुभव मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी कठिन था। अली को मैं कई सालों से जानती हूं और मैं उनके साथ स्टेज भी शेयर कर चुकी हूं। मैं उनकी इस हरकत के बाद गंदा महसूस किया पर मैं जानती हूं कि मैं अकेली नहीं हूं। आज मैं चुप रहने की इस परंपरा को तोड़ रही हूं और आशा करती हूं कि मैं यह करके आज की महिला के लिए पाकिस्तान में एक उदाहरण बन रही हूं। हमारे पास हमारी आवाजें हैं और अब वक्त हैं इसे इस्तेमाल करने का यानी कि आवाज उठाने का।'


शादी के बाद अनुष्का शर्मा अपने पहले बर्थ डे पर 'सुई धागा' छोड़ विराट कोहली संग यहां करेंगी ग्रैंड पार्टी
बर्थ डे स्पेशल : ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर इस वजह से अचानक हुआ खत्म, इन विवादों ने कभी नहीं छोडा़ पीछा

Posted By: Vandana Sharma