पाकिस्तान में बाइक सवार हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें गुरुवार देर रात रावलपिंडी शहर के अति सुरक्षित इलाके में गोली मारी गई। घटनास्थल से महज कुछ मिनटों की दूरी पर पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय स्थित है।


इस्लामाबाद के उर्दू अखबार में करते थे कामडॉन न्यूज के अनुसार, 40 वर्षीय अंजुम मुनीर राजा इस्लामाबाद के एक उर्दू अखबार में काम करते थे। वह जब बाइक से घर लौट रहे थे तो रावलपिंडी में बैंक रोड पर उन्हें निशाना बनाया गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें छह गोलियां मारी गई थीं। अंजुम के चाचा तारीक महमूद ने कहा कि उनका एक पांच साल का बेटा है।पत्रकारों को सुरक्षा देने की उठी मांगवह दिन में स्कूल में पढ़ाते थे और शाम को अखबार में काम करते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पाकिस्तान के पत्रकार समुदाय ने राजा के हत्यारों को गिरफ्तार करने और सभी पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है। ज्ञात हो कि फ्रांस के निगरानी संगठन रिपोर्टर विदाउट बार्डर ने पाकिस्तान को पत्रकारों की सुरक्षा के लिहाज से सबसे खतरनाक देशों में शुमार किया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh