संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी पर भरी सभा में पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। यहां तक उसने उन्हें चोर भी कह दिया जिसके बाद लोधी को कार्यक्रम छोड़कर वहां से निकलना पड़ा।

न्यूयॉर्क (एएनआई)। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को अमेरिका में एक पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा सभा में भारी आलोचनाओं के बाद कार्यक्रम छोड़कर निकलना पड़ा। पाकिस्तानी व्यक्ति ने कार्यक्रम में उन्हें चोर तक कह दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान का एक व्यक्ति अमेरिका में यूएन के एक कार्यक्रम में मलीहा लोधी से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आता है, तब लोधी कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही होती हैं और उसके सवालों पर ध्यान नहीं देती हैं। इसके बाद वह व्यक्ति गुस्से में आ जाता है और फिर कहता है कि आप सिर्फ एक मिनट दीजिये, आपसे बस एक सवाल पूछना है।
लोधी नहीं देती हैं जवाब
इसके बाद पाकिस्तानी व्यक्ति बिना लोधी की अनुमति के सीधे उनसे यह सवाल पूछता है, 'आप पिछले 15 से 20 सालों से क्या कर रही हैं। आप हमारा प्रतिनिधित्व नहीं कर रही हैं?' फिर लोधी ने उसे चुप होने के लिए कहती हैं, जिसपर आदमी ने जवाब दिया कि वह चुप नहीं रहेगा क्योंकि यह कानून के खिलाफ नहीं है और इसके अलावा वह एक पाकिस्तानी है। हालांकि, लोधी सवालों पर सिर्फ इतना कहती हैं कि वह इसका जवाब नहीं देंगी।

In a major embarrassment for #Pakistan, the country's permanent representative to the UN, Maleeha Lodhi, was questioned & heckled by a Pakistani man.
He asked, "I have a question for you, you cannot be done…what r u doing? For the past 10 years, 15 years, what are you doing?” pic.twitter.com/2jM09FgWDy

— Sabah Kashmiri (@SabahKashmiri) August 13, 2019

'तुम लोग चुरा रहे हो पैसे'
इसके बाद जैसे ही लोधी कार्यक्रम से निकलने लगती हैं तो व्यक्ति चीखकर कहता है, 'तुम लोग हमारे पैसे चुरा रहे हो, तुम लोग चोर हो और तुम पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हो।' यह सिलसिला यही नहीं रुका, उस व्यक्ति ने भरी सभा में चिल्लाते हुए लोधी का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग उसे शांत कराने लगे। जैसे ही लोधी कार्यक्रम से बाहर निकलीं, आदमी फिर चिल्लाया, 'तुम पर शर्म आ रही है। तुम कई सालों से हमारा पैसा खा रही हो।'
चीन में कश्मीर पर जयशंकर की दो टूक, ये हमारा आंतरिक मामला
सोशल मीडिया पर लोगों ने व्यक्ति का दिया साथ
इस घटना के बाद ट्विटर पर लोगों ने पाकिस्तानी व्यक्ति का ही साथ दिया। उन्होंने उसकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'सलाम है भाई, जो यह सवाल किया। शाबाश।' फिर, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हां, वह आदमी बिलकुल सही है, उसने पिछले पंद्रह सालों से यूएन में हमारे लिए कुछ नहीं किया है, वह वहां क्या कर रही है।'

 

Posted By: Mukul Kumar