पाकिस्तान में एक महिला को उसके पति ने 20 दिनों तक चेन से बांधकर रखा था और उसे कई बार मारा पीटा। पुलिस ने बताया कि महिला को बचाकर अब उनके कस्टडी में रखा गया है।

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान में एक महिला को उसके पति ने 20 दिनों तक चेन से बांधकर रखा था और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अब महिला को उसके पति के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को कम से कम 20 दिनों तक साहिवाल शहर में उसके घर पर बंद रखा था। डॉन न्यूज ने बताया कि अब महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़ोसियों द्वारा जानकारी देने के बाद रविवार को महिला को बचाया गया। टीवी फुटेज में एक कमरे के फर्श पर एक बैठी महिला को हथकड़ी लगाते हुए दिखाया गया है, उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं और वह एक दीवार से सटकर घर में बैठी है।

पत्नी में खतरनाक प्रेत का साया

महिला ने पुलिस को बताया, 'मेरे पति और ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट करते थे। मीडिया रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि महिला का पति अपनी पत्नी को इसलिए चेन बांधकर रखता और पीटता था क्योंकि उसमें प्रेत का साया था। वह अपने दो बच्चों को भी अपनी पत्नी से दूर रखता था। शुरू में कहा गया कि महिला दिमागी रूप से बीमार है लेकिन उसने इस बात को खारिज कर दिया। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है। जांच अधिकारी अफजल गिल ने डॉन न्यूज को बताया कि महिला को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जो निर्धारित करेगी कि उसे मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता है या नहीं। उसके बच्चे फिलहाल उसके पति के परिवार के साथ रहते हैं।

पुलवामा टेरर अटैक के बाद इंडियन नेवी थी रेडी, अरब सागर में INS विक्रमादित्य था मोर्चे पर तैनात

यूएई में 2 भारतीयों और 1 पाकिस्तानी पर 900 जूस बॉक्स चुराने का आरोप

 

Posted By: Mukul Kumar