भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के फैन सिर्फ भारत में नहीं पाकिस्तान में भी है। पाक के उभरते युवा बल्लेबाज हैदर अली हिटमैन को अपना आइडल मानते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं।

लाहौर (आईएएनएस)। भारत के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाजो में से एक रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही। बतौर ओपनर कई कारनामे कर चुके रोहित के फैन पाकिस्तान में भी है। 19 साल के पाक क्रिकेटर हैदर अली हिटमैन के बहुत बड़े फैन हैं। रोहित की बल्लेबाजी उन्हें काफी पसंद आती है, यही नहीं रोहित जिस स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं, ऐसा ही कुछ हैदर अपनी बल्लेबाजी में शामिल करना चाहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत में हैदर से एक यूजर ने पूछा था कि बाबर, कोहली और रोहित में उनका फेवरेट प्लेयर कौन है, तब हैदर ने सीधा रोहित का नाम लिया था।

रोहित शर्मा को आदर्श मानता है पाक क्रिकेटर

हैदर अली का रोहित के प्रति इस लगाव का एक वीडियो क्रिकेट पाकिस्तान ने भी पोस्ट किया। जिसमें हैदर कहते हैं, 'मेरे आदर्श रोहित शर्मा हैं। उनके बारे में सबसे अच्छी बात उनकी स्ट्राइक रेट है। मैं चाहता हूं कि मैं भी उनकी तरह बनूं।' दाएं हाथ के बल्लेबाज हैदर ने पेशावर ज़ालमी के लिए हाल ही में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में हैदर ने नौ मैचों में 239 रन बनाए। उन्होंने क्रिकेट बिरादरी में कई लोगों से प्रशंसा अर्जित की और यहां तक ​​कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा ने उन्हें विराट कोहली और बाबर आजम जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना।

Rohit

— Haider Ali (@iamhaideraly) March 26, 2020युवा पाक खिलाड़ी की काफी चर्चा

रमीज राजा ने एक यूट्यूब वीडियो में हैदर की काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'हैदर में बहुत प्रतिभा है और उन्होंने पीएसएल के अपने पहले सीजन में खुद के लिए एक नाम बनाया है।' राजा के मुताबिक, हैदर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और उसे अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है। उनके पास गुणवत्ता वाले शॉट हैं और उन्हें बहुत अधिक सुधार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका पावर-हिटिंग बेस काफी मजबूत है।' यही नहीं राजा ने हैदर को सलाह दी कि उन्हें बाबर आजम और विराट कोहली जैसी सोच अपनाने की आवश्यकता है। ये दोनों बहुत ज्यादा सुधार नहीं करते हैं। उनके पास इतनी प्रतिभा है और मुख्य रूप से पारंपरिक शॉट्स पर भरोसा करते हैं। हैदर के पास बाबर और कोहली के समान प्रतिभा है, लेकिन बस उन्हें लंबी पारी खेलने की जरूरत है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari