एक्ट्रेस ने पीएम से रिक्वेस्ट करते हुए लेटर में लिखा है कि गवर्नमेंट के सभी ऑफीशियल मिटिंग्स और कामों में केवल शाकाहारी फूड सर्व करने का नियम बनाकर एन्वॉयरमेंट को बचाने के लिए काम करें।


कानपुर (फीचर डेस्क)। दिल्ली के बिगड़ते एयर क्वॉलिटी इंडेक्स से चिंतित पेटा की डायरेक्टर और हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर एन्वॉयरमेंट का बचाने के लिए शाकाहारी को बढ़ावा देने की अपील की।शाकाहारी को प्रमोट करने की अपील की एक्ट्रेस ने पीएम से रिक्वेस्ट करते हुए लेटर में लिखा है कि गवर्नमेंट के सभी ऑफीशियल मिटिंग्स और कामों में केवल शाकाहारी फूड सर्व करने का नियम बनाकर एन्वॉयरमेंट को बचाने के लिए काम करें। अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि डेयरी, मांस और अंडों के लिए जानवरों के पालन-पोषण के कारण 20 परसेंट ग्रीनहाउस गैसेज का एमिशन& होता है।कई बीमारियों से हो सकता है बचाव


पामेला ने लेटर में यह भी लिखा है कि पूरी तरह से पौधे से बने खाने को खाने से न केवल जानवरों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि मीट और डेयरी के खाने से होने वाली बीमारियों जैसे मधुमेह, स्तन कैंसर और दिल की बीमारी से भी बचा जा सकता है।जनवरी तक देश को मिल जाएगा पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत दौड़ में सबसे आगेभारत भी कर सके न्यूजीलैंड, चीन और जर्मनी की बराबरी

पामेला ने आगे लिखा हैं, 'अपने देश के एग्रीकल्चर हिस्ट्री की वजह से मुझे यकीन है कि इंडिया में पैदा होने वाले सोया और अन्य खाने की चीजें हानिकारक खाने की चीजों को आसानी से चेंज कर सकते हैं।' साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड, चीन और जर्मनी की प्रो-वेगन पहल का हवाला दिया और लिखा, 'मैं आपसे अपील करती हूं कि आप भी ऐसा करें ताकि भारत भी उनकी बराबरी कर सकें।' बता दें कि पामेला पिछले कई सालों से शाकाहारी का प्रमोशन कर रही हैं और अक्सर पेटा की मुहीम में शाकाहारी जीवन शैली को बढ़ावा देती नजर आती हैं।feature@inext.co.in

Posted By: Mukul Kumar