फिल्‍मकार पान नलिन की फिल्‍म 'Angry Indian Goddesses' ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल में धूम मचा दी। महिलाओं पर केंद्रीत इस फिल्‍म को ग्रॉलस्‍क पीपल्‍स च्‍वॉइस अवॉर्ड में दूसरा स्‍थान मिला है।

स्पॉटलाइट से मिली कड़ी टक्कर
38वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में टोरंटो की ऑडियंस को अपना-अपना मत देना था। जोकि ग्रॉलस्क पीपल्स च्वॉइस अवार्ड के तहत ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें नलिन की 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' ने भी हिस्स लिया था। हालांकि यह फिल्म फर्स्ट प्राइज तो नहीं जीत सकी लेकिन फर्स्ट रनर अप के रूप में इसे जगह मिल गई। वहीं सेकेंड रनर अप के रूप में टॉम मैककैर्थी की 'स्पॉटलाइट' चुनी गई।

Ok so @AIGtheFilm just won 1st runners up GROLSCH PEOPLE'S CHOICE AWARD at #TIFF 2015 pic.twitter.com/8QZaEXRSaF

— Sandhya Mridul (@sandymridul) September 20, 2015

And then this happened...WE WON!!! Grolsch People's Choice Award 1st Runners Up!!! Congratulations… https://t.co/EpJ7ALFo4t

— Angry Sarah (@sarahjanedias03) September 21, 2015

महिला केंद्रीत फिल्म
पाल नलिन की 'Angry Indian Goddesses' पूरी तरह से महिलाओं खासतौर पर भारतीय देवियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सराह जेन डियास, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघीरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं।

 

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari