- उप निर्वाचन के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किए गए

- 18 जून को होगी वोटों की काउंटिंग

AGRA जिले में पंचायत चुनाव के खाली पड़े पदों के लिए क्म् जून को चुनाव होंगे। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक क् जून को नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति सुबह क्0 बजे ब् बजे तक होगी। फ् जून को नाम वापसी और प्रतीक चिह्न बांटे जाएंगे। क्म् जून को सुबह 7 बजे से शाम भ् बजे तक वोटिंग की जाएगी। इसकी काउंटिंग क्8 जून को 8 बजे स्टार्ट होगी। इस दौरान निर्वाचन कार्यक्रम की समय सारिणी में कोई अवकाश दिवस होता है, तो भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे।

आरओ एवं एआरओ हुए नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय ने राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र। लखनऊ की ओर से जारी अधिसूचना के क्रम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आरओ व एआरओ नियुक्त कर दिए गए हैं। इसमें बाह के जिला उद्यान अधिकारी, आरओ व एबीएसए बाह को एआरओ बनाया गया है। वहीं एत्मादपुर के लिए डीएओ को आरओ व सहा। विकास अधिकारी को एआरओ, खेरागढ़ के लिए सहा। निबंधक सहकारी समितियां को आरओ तथा सहा। विकास अधिकारी सैंया को एआरओ, फतेहाबाद के लिए जिला कृषि अधिकारी को आरओ एबीएसए बरौली अहीर को एआरओ, शमशाबाद के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को आरओ सहा। विकास अधिकारी फतेहाबाद को एआरओ बनाया है। अकोला के लिण् जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरओ तथा सहा। विकास अधिकारी अकोला को एआरओ बनाया गया है।

Posted By: Inextlive