फ‌र्स्ट फेज का चुनाव छह अक्टूबर की बजाए अब पांच अक्टूबर को होगा...


देहरादून (ब्यूरो)। हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान छह अक्टूबर की बजाए पांच अक्टूबर को होगा। छह अक्टूबर को महाअष्टमी पर्व होने के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने यह बदलाव किया है। उधर, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायतीराज निदेशालय ने आठ ब्लाक प्रमुख, 10 ग्राम प्रधान और 17 जिला पंचायत सदस्य पदों के आरक्षण में बदलाव किया है। नौ पदों पर आरक्षण यथावत रखा गया है। निदेशालय ने इस बारे में आयोग को सूचित भी कर दिया है।

चुनाव कार्यक्रम में बदलाव
आयोग ने बीते रोज 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की। इसके तहत चुनाव छह, 11 व 16 अक्टूबर को तीन चरणों में नियत किए गए। अब चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आयोग की ओर से सैटरडे को जारी संशोधित अधिसूचना के मुताबिक अब प्रथम चरण का मतदान छह अक्टूबर की बजाए एक दिन पहले पांच अक्टूबर को होगा। इसे देखते हुए प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटन 28 सितंबर को होगा। पहले इसके लिए 29 सितंबर की तिथि तय थी। चुनाव का शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा। उधर, पंचायतों में आरक्षण निर्धारण को लेकर आई 44 आपत्तियों का पंचायतीराज निदेशालय ने निस्तारण कर दिया है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में निदेशक को निर्देश दिए थे।

Posted By: Inextlive