-त्रिस्तरीय पंचायत इलेक्शन में आखिरी चरण की वोटिंग कल

-मंडे शाम थम गया पंचायत प्रचार का शोर

देहरादून, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इलेक्शन के आखिरी फेज के लिए मंडे शाम शोर थम गया। 16 अक्टूबर को पंचायत इलेक्शन के लिए आखिरी फेज में होने वाली वोटिंग के लिए 12 जिलों के 28 ब्लॉक शामिल हैं। इन ब्लॉक से 11,167 कंडीडेट्स अपने भाग्य का आजमा रहे हैं। आखिरी चरण की वोटिंग के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन और प्रशासन ने तैयारियों पूरी होने का दावा किया है।

थम गया प्रचार अभियान

इलेक्शन कमीशन के अनुसार पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए होने वाले वोटिंग के लिए कल यानि 16 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। मंडे शाम प्रचार थम गया। तीसरे चरण में 11167 कंडीडेट्स के भाग्य का फैसला 13,60,999 वोटर्स करेंगे। इसके लिए पूरे स्टेट में 3188 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

तीसरा चरण

-इलेक्शन 16 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक।

-28 ब्लॉक की 2416 ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग।

-इन इन ब्लॉक में 21391 पद, मैदान में कंडीडेट्स 11167.

प्रमुख बातें

-हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में हो रहे पंचायत इलेक्शन।

-12 जिलों के 89 ब्लॉक में रहे इलेक्शन।

-फ‌र्स्ट फेज में 30 ब्लॉक में हुई वोटिंग।

-सेकेंड फेज में वोटिंग हुई 31 ब्लॉक में।

-तीसरे फेज में 28 ब्लाक में होनी है वोटिंग।

-दून के दो ब्लाक विकासनगर व चकाराता शामिल तीसरे चरण में शामिल।

दो दिन में पूरी हो पाएगी काउंटिंग

इलेक्शन कमीशन ने वोट काउंटिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए कमीशन ने सभी डीएम को पत्र भेजे हैं। कमीशन के सचिव रोशन लाल की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सभी कैंडीडेट्स को अवगत करा दिया जाए कि वे काउंटिंग के लिए अपने एजेंट्स की सूचना 18 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दें। जिससे 20 अक्टूबर तक मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए प्रवेश पत्र बनाए जा सकें।

7.30 बजे पहुंचना होगा

निर्देशों के तहत एजेंट्स व कैंडीडेट्स को काउंटिंग हाल में सुबह साढ़े बजे तक पहुंचना होगा। पोलिंग आफिसर, एसिस्टेंट पोलिंग ऑफिसर्स द्वारा नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक भी सुबह 7.30 बजे हॉल में पहुंचेंगे। 7.45 बजे यह तय हो पाएगा कि किस टेबल पर मतगणना का कार्य करना है। आयोग ने कहा है कि जैसे ही मतगणना पेटी खोली जाए, उसमें बनाए गए चिन्हों, सील मुहर की जांच हो। यह भी तय हो कि मतपेटी में सभी मतपत्र सही तरीके से बाहर निकाल दिए गए हैं। टेबल पर ग्राम पंचायतवार मतपेटियां रखी जाएंगी।

प्रमुख बातें

-सबसे पहले ग्राम पंचायत के मतदान स्थल पर ग्राम पंचायत मेंबर्स व प्रधानों की मत पेटियां खुलेंगी।

-मतपत्र छांटकर 50-50 की गड्डियां बनाई जाएंगी।

-पूरी कार्रवाई होने के बाद चक्रवार मतगणना होगी।

-मतगणना टेबल व एजेंट्स के बीच 2 फीट की दूरी होगी।

-मतगणना कर्मियों को बार-बार पंडाल से आने-जाने से रोका जाए।

-मतगणना कार्य के दो दिन तक चलने की संभावना।

-इसके लिए लाईटिंग के इंतजाम करने के दिए गए हैं निर्देश।

-पानी व चाय पिलाने वाले कर्मियों पर रहेगी पैनी निगाह।

-मतगणना के दौरान पंडाल में मोबाइल फोन की मनाही।

-धुम्रपान, बीडी, सिगरेट व माचिस भी स्वीकार नहीं होगा।

रिकाउंटिंग नहीं होगी

कमीशन के निर्देशानुसार रिजल्ट घोषित करने से पहले प्रयास किया जाए कि कम अंतर वाले रिजल्ट पर निर्वाचन अधिकारी स्वयं जांच करें। सेकेंड नंबर पर रहने वाले कंडीडेट्स आपत्ति कर रहा हो, सुना जाए। तय किया है कि एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद दुबारा पुनर्मतगणना नहीं होगी।

Posted By: Inextlive