इंसानों को तो अपने बच्‍चे को प्‍यार करते अक्‍सर ही देखा जाता है लेकिन जानवरों को बच्‍चों पर खुलकर ममता छलकाते कम ही देखे जाता है। हालांकि दो दिन पहले ही बेल्जियम शहर के पास स्थित एनिमल पार्क में एक पांडा को अपने न्‍यू बॉर्न बेबी को प्‍यार करते देखा गया है। जो कि कॉफी शॉकिंग है। जू प्रशासन ने उसका वीडियो भी शेयर की किया है।

खूब देखा जा रहा वीडियो
दक्षिणी बेल्जियम शहर के पास स्थित एनिमल पार्क पैरी डेजा में हाल ही में एक हाओ-हाओ नाम की पांडा ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। 7 साल की इस पांडा का यह न्‍यू बॉर्न बेबी काफी सुरक्षा में रखा गया है। जू प्रशासन इस पर अपनी हर पल नजर रखे हैं। ऐसे में जू प्रशासन की ओर से पांडा मॉम और उसके बच्‍चे का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि पांडा हाओ-हाओ गुरुवार को जन्‍में अपने बच्‍चे को प्‍यार कर रही है। एक इंसानी मां की तरह वह भी अपने तरीके से अपने बच्‍चे को दुलार कर रही है। इस दौरान पांडा अपने बच्‍चे को मुंह में दबाकर उठाती भी है। पांडा का यह नवजात शिशु अभी सिर्फ 6.03 ऑन्‍स का है। वहीं बच्‍चे का दुलार करने वाला उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

दो बार कृत्रिम गर्भाधान
वहीं इस पांडा के बेबी जन्‍म पर एनिमल पार्क पैरी डेजा में खुशी का माहौल छाया है। इस बच्‍चे के जन्‍म को अद्धुत माना जा रहा है। जू प्रशासन का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्‍धि है क्‍योंकि क्‍यों कि इसी साल फरवरी में हाओ-हाओ नाम के इस पांडे का दो बार कृत्रिम गर्भाधान किया गया था। इसके बाद से जू प्रशासन इसकी काफी अच्‍छे से देखभाल कर रहा था। समय-समय पर चिकित्‍सकीय परीक्षण आदि कराए जा रहे थे। बताते चलें कि बेल्जियम में यह पांडा 2014 में चीन से आई है। चीन ने बेल्जियम को हाओ हाओ और उसके नर सहयोगी सिंग हुई को बेल्‍िजयम को कर्ज के तौर पर दिया है। बेल्‍जियम 15 साल के बाद चीन को इन्‍हें वापस कर देगा।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra