हार्दिक पांड्या ने पहले तीन खूबसूरत कैच लिए और बाद में मुश्किरल टाइम पर तीन जबर्दस्त छक्के जड़े जिससे मुंबई इंडियंस ने उतार चढ़ाव वाले मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हराकर आइपीएल-8 में टाम्पा फोर में जगह बनाई.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाबाद 39 और युवा पवन नेगी (17 गेंद पर 36 रन) के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. पार्थिव पटेल (45) और लिंडल सिमंस (38) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोडक़र मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच में दो रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से मुंबई बैकफुट पर पहुंच गया। उसे आखिर में 12 गेंद पर 30 रन की दरकार थी. ऐसे में 19वें ओवर में पांड्या (आठ गेंद पर नाबाद 21) के तीन छक्कों ने मुंबई की जीत सुनिश्चित की, जिसने आखिर में 19.2 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाए. अंबाती रायुडू 19 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे.


मुंबई की यह 11वें मैच में लगातार पांचवीं और कुल छठी जीत है, जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है. चेन्नई की 11 मैच में यह चौथी हार है, लेकिन वह अब भी अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. चेन्नई की अपने घरेलू मैदान पर पिछले दो साल में यह पहली हार है. इससे पहले चेन्नई जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा तो ब्रैंडन मैकुलम (11 गेंदों पर 23 रन) और ड्वेन स्मिथ (34 गेंद पर 27 रन) ने शुरूसे ही अपने विस्फोटक तेवर दिखाने में नाकाम रहे. मुंबई की तरफ से इसके बाद भी कुछ कैच टपकाए गए, लेकिन पांड्या ने इस बीच कुछ अच्छे कैच भी लपके. मैकुलम को जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में विनय कुमार की लगातार तीन गेंद पर चौके लगाने के बाद उन्होंने डीप मिडविकेट पर खड़े पांडया को कैच थमा दिया.

लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज डी लांगे ने अगला ओवर मेडन डालकर रनगति पर ब्रेक लगाया. अन्य गेंदबाज भी धारदार गेंदबाजी करने लगे और एक समय पांच ओवर में एक विकेट पर 44 रन बनाने वाली चेन्नई की टीम दस ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 67 रन तक ही पहुंच सकी. 15 ओवर की समाप्ति तक बोर्ड पर तीन विकेट पर केवल 103 रन ही टंगे थे और लग नहीं रहा था कि चेन्नई का कुल स्कोर 145 का स्कोर भी पार कर पाएगा, लेकिन डु प्लेसिस के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पवन नेगी ने लांगे के ओवर में तीन शानदार चौके जडक़र स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया. दूसरे छोर पर खड़े धौनी ने भी कुछ बड़े शॉट लगाए. इन दोनों ने 28 गेंदों पर 54 रन जोडक़र टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई की तरफ से सुचित ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर एक विकेट लिया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth