पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर हैं। इस बात की जानकारी देते हुए जेल से ट्वीट किया कि कोरोना मरीज की सेवा करनाउनकी जान बचाना दवा माफियाहॉस्पिटल माफियाऑक्सीजन माफियाएम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है।


पटना (आईएएनएस)। बिहार में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने बुधवार को बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पप्पू यादव को पटना में लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पप्पू यादव ने आराेप लगाया है कि मधेपुरा पुलिस ने उसे 30 वर्ष पुराने एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एक भावनात्मक ट्वीट में पप्पू यादव ने कहा कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है। कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है। सीएम नीतीश ने भाजपा के दबाव में उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया


पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी एक बात गांठ बांध लीजिए कि जब कोरोना महामारी में लोगों के बीच जाने से मरने की बात से नहीं डरा तो आपके जुल्म से क्या झुकूंगा? मैं, मेरे साथी और मेरा परिवार न डरा है न डरेगा! बीजेपी को उसकी औकात दिखा चुका हूं। आप अपनी कुर्सी की चिंता कीजिए। जिंदगियां बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने भाजपा के दबाव में उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था।पप्पू बोले मैं पिछले डेढ़ महीने से कोरोना रोगियों की लगातार सेवा कर रहामंगलवार को पप्पू यादव ने दावा किया कि मैं पिछले डेढ़ महीने से कोरोना रोगियों की लगातार सेवा कर रहा हूं। मधेपुरा पुलिस ने 30 साल पुराने मामले में मुझे गिरफ्तार कर लिया। वह मामला अदालत में लंबित है। ऐसे में मैं पूछता हूं कि क्या मुझे उस मामले में गिरफ्तार करना आवश्यक था, जब कोरोना संक्रमण बिहार में अपने उच्चतम स्तर पर है। यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश है। लालू यादव से अपील करता हूं कि वे बिहार को बचाने के लिए संघर्ष तेज करें

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि मैं आज एक कोरोना निगेटिव व्यक्ति हूं और अगर जेल में मेरे साथ कुछ हुआ है, तो इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार माना जाएगा। मैं अब लालू प्रसाद यादव से अपील करता हूं कि वे बिहार को बचाने के लिए संघर्ष को तेज करें। वहीं अब मैं जेल में हूं इसलिए तेजस्वी यादव को सड़क पर आना चाहिए और बिहार के लोगों को कोरोना वायरस के रोगियों को दवा और बिस्तर उपलब्ध कराने में मदद करनी चाहिए।

Posted By: Shweta Mishra