लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय पैरालिम्पिक टीम के एक सदस्य हाई जम्पर शरत कुमार को प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने का दोषी पाया गया है.

शरत कुमार के कोच मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीबीसी को बताया कि उन्हें ये जानकर झटका लगा है। उन्होंने कहा, ''पहली जांच में शरत कुमार के मूत्र में प्रतिबंधित स्टेरॉयड की मात्रा पाई गई है। हम फिलहाल बी सैम्पल की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.''

'पदक के दावेदार'शरत कुमार के कोच मोहम्मद निजामुद्दीन का कहना है कि भारतीय पैरालिम्पिक टीम बेहद निराश है क्योंकि शरत कुमार ओलंपिक में पदक के दावेदार हैं। वे कहते हैं कि बी सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि शरत कुमार का डोपिंग टेस्ट दो हफ्ते पहले बैंगलोर में किया गया था जिसका नतीजा दो दिन पहले ही आया है जिसमें उन्हें पॉजीटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि शरत कुमार एंडी-डोपिंग एजेंसी की पूछताछ के लिए दिल्ली गए हैं।

वे कहतें हैं कि शरत कुमार अपनी विकलांगता की वजह से कुछ दर्दनाशक दवाएं लेते हैं जिनके बारे में वे एंडी-डोपिंग एजेंसी को भी बताएंगे। शरत कुमार के कोच का कहना है कि हो सकता है किसी दर्दनाशक दवा में ऐसी कोई चीज रही हो जिसकी वजह से टेस्ट में उन्हें पॉजीटिव पाया गया है।

Posted By: Inextlive