RANCHI : अब रेलवे से पार्सल भेजना पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और किफायती है। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद पार्सल की बुकिंग कराना सस्ता हो गया है। रेलवे की ओर से पार्सल बुकिंग की नई दर लागू कर दी गई है। पार्सल बुकिंग के लिए जीएसटी पांच परसेंट निर्धारित की गई है। ऐसे में पहले जहां 99 केजी वजन तक के सामानों को रेल पार्सल के माध्यम से भेजने के लिए 1200 रुपए चुकाने होते थे, अब उसकी बुकिंग 900 रुपए में कराई जा सकती है। इतना ही नहीं, अगर ट्रेन में चोरी अथवा किन्हीं और वजहों से पार्सल की डिलीवरी नहीं होती है तो रिकवरी की भी सुविधा दी जाएगी।

सामानों की देनी होगी डिटेल्स

रेलवे के बुकिंग एजेंट के मुताबिक, पार्सलों को सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अब पार्सल बुकिंग के दौरान सामानों की पूरी डिटेल रेलवे को उपलब्ध करानी होगी। इसमें यह बताना जरूरी होगा कि पार्सल में कौन-कौन सामान भेजे जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके सामान की चोरी ट्रेन से हो जाती है तो उसकी रिकवरी के लिए रेलवे में क्लेम करना ज्यादा आसान हो जाएगा।

पार्सल का रेट चार्ट (रुपए में)

रूट सामान का वजन रेट

रांची-दिल्ली 50 किलो : 900

रांची-आगरा 50 किलो जूता : 600

रांची-जयपुर 50किलो पार्सल : 800

रांची-अजमेर 50 किलो पार्सल : 800

रांची-भिलवाड़ा 50 किलो पार्सल : 900

रांची-अहमदाबाद 50 किलो : 800

रांची-सूरत 50 किलो पार्सल : 800

रांची-रायपुर 50 किलो पार्सल : 500

रांची--तिरुपुर 80 किलो पार्सल : 1300

रांची-मद्रास 60 किलो पार्सल : 900

रांची-लुधियाना 90 किलो पार्सल : 2000

रांची-मेरठ 70 किलो पार्सल : 900

रांची-मुजफ्फरनगर 70 किलो पार्सल : 900

रांची-अलीगढ 70 किलो पार्सल : 800

कानपुर-रांची 70 किलो पार्सल : 1300

Posted By: Inextlive