बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, बच्चे फेसबुक-व्हाट्सअप पर अधिक समय बिता रहे हैं। बच्चों का मन पढ़ने में कम और घूमने में ज्यादा लग रहा हैकुछ इसी तरह के सवाल पेरेंटिंग टुडे सेमिनार में पेरेंट्स की ओर से किए गए। पेरेंट्स के हर सवाल और उनके मन को शांत करने के जवाब एक्सपर्ट फटाफट देते रहे। आइए जानते हैं कैसे रहे सवाल?

सवाल

मेरा बच्चा जंक फूड की डिमांड हर समय करता है, रोटी दाल बिल्कुल पसंद नहीं करता है। क्या करूं

जवाब

एक दो दिन तो आप बर्गर, चाउमिन दे सकती हैं। लेकिन रोज रोज यह बच्चे के लिए हानिकारक है। प्यार दुलार से रोटी दाल, सब्जी खिलाने की आदत बनायें।

सवाल

मेरा बच्चा बहुत जिद्दी है, स्कूल से आने के तुरंत बाद टीवी पर कार्टून चैनल देखने लगता है।

जवाब

अधिक समय स्कूल में बिताने के बाद बच्चे ऐसा करते हैं। कुछ देर तक आप उनके साथ बैठकर कार्टून देखिये फिर उन्हें प्यार से समझाएं, मान जाएंगे।

सवाल

बच्चों को फेसबुक से कैसे छुटकारा दिलाये?

जवाब

फेसबुक कोई गलत चीज नहीं है, लेकिन उस पर अधिक समय बिताना बच्चों के लिए ठीक नहीं है। उन्हें प्यार से समझाइये।

इन्होंने पूछे सवाल

-मुरली मनोहर तिवारी

-सुधा तिवारी

-डॉ। सरोज पांडेय

-नीतू कुमारी

-दिव्या जायसवाल

-अंजली कुमारी

-प्रिया कुमारी

-विशाल कुमार

-गौरव गुप्ता

-मनीषा सिंह

बच्चों से जुड़ी हर जानकारियां यहां आकर मालूम हुई। बच्चों के बेस्ट कॅरियर के लिए एक्सप‌र्ट्स के हर सुझाव बहुत महलवपूर्ण रहे। इसके लिए खास तौर पर आई नेक्स्ट को स्पेशली थैंक्स।

सुधा तिवारी, पेरेंट्स

आई नेक्स्ट का हर साल होने वाला यह प्रोग्राम बहुत ही सराहनीय है। इस प्रोग्राम से पेरेंट्स को बहुत कुछ सीखने को मिला। एक्सप‌र्ट्स की कही हर बात यदि अपना ली जाए तो फिर बेहतर पेरेंटिंग संभव है।

राम मनोहर तिवारी

पेरेंट्स, ककरमत्ता

मुझे तो बहुत अच्छा लगा। हमारी लाइफ कैसे बेहतर हो सकती है, इसके लिए एक्स्प‌र्ट्स ने हमारे पेरेंट्स को टिप्स भी दिये। इसके अलावा बहुत कुछ सीखने को भी मिला।

प्रिया

स्टूडेंट, ग्लोरियस एकेडमी

पेरेंटिंग टुडे की खास बात यह रही कि यहां कई एक्सप‌र्ट्स के टिप्स को जानने का मौका मिला जो शायद कहीं और पॉसिबल नहीं है।

डॉ। सरोज पांडेय

पेरेंट्स, छितूपुर

Posted By: Inextlive