यूं तो बच्चे कुछ ना कुछ खुराफाती चीजें बनाते ही रहते हैं लेकिन जब खेल खेल में वो ऐसे मजेदार और पैसे बचाने वाले उपकरण बना दें तो कहना ही क्या। तमाम पेरेंट्स अपने बच्चों द्वारा बनाए गए जुगाड़ वाले शानदार उपकरण सोशल मीडिया पर लोगों को दिखा रहे हैं। दिन इनमें जुगाड़ वाले होम थिएटर से लेकर घर के बने स्पीकर सिस्टम तक सब कुछ शामिल है। आइए हम भी देखें कमाल के उन आविष्कारों का जो बच्चों ने खेल-खेल में बना डाले।

रस्सी पर हैमलॉक की मदद से लटककर नदी या पहाड़ पार किया जाता है, लेकिल जब इस बच्चे को हैमलॉक नहीं मिला तो उसने रस्सी के जुगाड़ से ही लटकर नदी पार करने का जुगाड़ तैयार कर लिया।


छोटा हूं तो क्या हुआ, कोई ऐसी चीज नहीं, जो मेरी पहुंच में न हो। इस डंडे में सामान उठाने के लिए हुक और कपड़े उठाने के लिए वेलक्रो फिट कर दिया है।


ऐसा जुगाड़ वाला पर्सनल होम थियेटर सिस्टम तो पहली बार देखा है। वैसे एक बार तो इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें तो जरा भी खर्चा नहीं होगा।


पेपर कप से इस बच्ची ने जुगाड़ और बिना खर्चे वाला स्पीकर वूफर बना डाला है। बिना खर्चे के अपने फोन केा वूफर बनाना हो तो आप भी यह जुगाड़ ट्राई कर सकते हैं।

ये हैं सच्चे एनिमल लवर, जिन्होंने जानवरों से मोहब्बत का पैमाना ही बदल दिया

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra