फाॅर्मर प्रेसिडेंट ए पी जे अब्दुल कलाम की बायोपिक में परेश रावल की एंट्री हो चुकी है। परेश रावल इस बायोपिक फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं...

कानपुर (फीचर डेस्क)। कुछ महीनों पहले यह खबर सामने आई थी कि परेश रावल फॉर्मर प्रेसिडेंट एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। परेश ने खुद अनाउंस कर दिया है कि वह इस मूवी का हिस्सा हैं।

In my humble opinion he was SAINT KALAM !i am so blessed and fortunate that I will be playing KALAM Saab in his biopic . https://t.co/0e8K3O6fMB

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 4, 2020


परेश रावल ने ट्वीट कर दी जानकारी

अब्दुल कलाम की बायोपिक के बारे में बताते हुए परेश ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा हंबल ओपीनियन यह है कि वह संत कलाम थे। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि कलाम साहब की बायोपिक में मुझे उनका किरदार निभाने का मौका मिलेगा।' बता दें कि कुछ वक्त पहले ये खबरें भी चर्चा में थीं कि परेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में लीड रोल करने वाले हैं।
क्या हुआ पीएम की बायोपिक का?
हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर अब खबरें आनी बंद हो गई हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में परेश की अपकमिंग मूवी हंगामा 2 का फर्स्ट पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, प्रणीता सुभाष लीड रोल में हैं। यह 2003 में आई फिल्म हंगामा के जैसी कॉमेडी है। बता दें कि परेश आखिरी बार फिल्म मेड इन चाइना में नजर आए थे।
features@inext.co.in
दीपिका ने 'छपाक' से किया प्रोडक्शन डेब्यू, ट्विंकल ने 'पैडमैन' तो अनुष्का ने 'एनएच 10' से की थी शुरुआत

Posted By: Vandana Sharma