हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है। हालाकि इस मामले में प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ने खुद को उपेक्षित किए जाने का सवाल भी उठाया है।


हरियाणा के मनोहर सरकार ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना को साकार करने के लिए प्रदेश की बेटी और जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया है। मूल रूप से अंबाला की रहने वाली परिणीति अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। उन्होंने फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। प्रदेश सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने के लिए 21 जुलाई को गुडग़ांव में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है जिसमें परिणीति चोपड़ा भी उपस्थित रहेंगी।


फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभियान की राष्ट्रीय ब्रांड अंबेसडर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब इस वर्ष पानीपत से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरू की थी तो वह इस मौके पर मौजूद रही थीं। हरियाणा बेटियों की कोख में ही हत्या को लेकर बदनाम है। प्रदेश के कई जिलों लडक़ों के मुकाबले लड़कियों का लिंगानुपात काफी कम है। अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों में लिंग जांच कराकर बेटियों को मार दिया जाता है। कन्या भ्रूण हत्या के कई मामले सामने भी आ चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा से इसीलिए योजना की शुरुआत की थी ताकि देश के साथ प्रदेश में लिंगानुपात सुधारा जा सके। योजना में राज्य के 12 जिले शामिल हैं।हरियाणा के स्वास्थय मंत्री ने जताई अनभिज्ञता

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोशल साइट पर टिप्पणी की है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि किसी को उनके विभाग में बेटी बचाओ कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हालांकि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कविता जैन ने कहा कि विज के विभाग की यह योजना है ही नहीं। फिर न जानें वे क्यों दावेदारी कर रहे हैं? जैन ने कहा, यह महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth