Lockdown diaries : परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर ने अपनी एक- एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी ये तस्वीरें उनके बचपन की हैं जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं कि बचपन में वो कैसी दिखती थीं और क्या किया करती थीं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Lockdown diaries : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के चलते आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक ने खुद को होम आइसोलेट कर रखा है। ऐसे में वो घरों में रह कर ही अपने फैंस से जुड़ने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ निकाल रहे हैं। इसी सिलसिले में श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है। दोनों ने अपनी- अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें दोनों के बचपन की हैं। तो चलिए देखते हैं इन्होंने बचपन की कौन सी तस्वीरें शेयर की हैं और किस कैप्शन के साथ।

View this post on InstagramBeing home 🏡✨💜 #MajorThrowback #ThrowbackThursday

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Mar 26, 2020 at 6:44am PDT

श्रद्धा सफेद फ्राॅक में दिखीं क्यूट

सबसे पहले बात करते हैं श्रद्धा कपूर की। एक्ट्रेस ने इंसटाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की जो फैंस को खूब पसंद आ रही है। उनकी शेयर की गई तस्वीर में श्रद्धा ने सफेद कलर की फ्राॅक पहनी है और गोल्डन कलर की बर्थडे कैप लगाई हुई हैं। इस तस्वीर में वो काफी क्यूट दिख रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'घर पर ही, थर्सडे थ्रोबैक।' मालूम हो एक्ट्रेस ने इन दिनों खुद को होम क्वेरेंटाइन किया है।

View this post on InstagramMy classmates and I for a school play. If I had taken myself seriously then, I would have realised I could become an actress! 🥰 #Throwback

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on Mar 26, 2020 at 7:06am PDT

परिणीति दिखीं बचपन के दोस्तों के साथ

वहीं परिणीति चोपड़ा के थ्रोबैक की बात करें तो इन्होंने ने भी गुरुवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने किसी स्कूल प्ले के लिए फ्रेंड्स के साथ तैयारी कर रही हैं। बता दें कि उनके साथ फोटो में दो फ्रेंड्स दिख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर में कैप्शन लिखा, 'मैं और मेरे क्लासमेट्स एक स्कूल प्ले में।अगर मैं फिर से उस दौर में पहुंच जाऊं तो मुझे उसी वक्त इस बात का एहसास हो जाता कि मैं एक एक्ट्रेस बन सकती हूं।'

Posted By: Vandana Sharma