अगले महीने होने वाली पेरिस मैराथन को कोरोना वायरस के चलते अब स्थगित कर दिया गया है। अब यह 5 अप्रैल की बजाए 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

पेरिस (एएफपी)। 60,000 रजिस्टर्ड रनर्स के साथ 5 अप्रैल के लिए निर्धारित पेरिस मैराथन को 18 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को आयोजकों ने एएफपी को बताया कि कोरोना वायरस के डर से इस मैराथन को पोस्टपोन किया जा रहा है। फ्रांस की राजधानी में पिछले सप्ताह भी एक मैराथन को दुनिया भर में 3,300 से अधिक लोगों की जान लेने वाले घातक वायरस के डर से रद्द कर दिया गया था। उस दौड़ को अब 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा यानी कि अब तक पेरिस में दो बड़ी मैराथन कोरोना वायरस के चलते स्थगित हो चुकी हैं।

अब नई तारीख को होगा आयोजन

एएसओ ने एक बयान में कहा, 'शुरुआत के 24 घंटे से कम पहले पेरिस हाफ-मैराथन को रद्द करने के तुरंत बाद, पेरिस नगर परिषद और अमौरी स्पोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की टीमें इस आयोजन की नई तारीख खोजने के लिए एक साथ आईं। हम घोषणा करते हुए खुश हैं कि अब यह मैराथन रविवार 6 सितंबर को होगी। वहीं मैराथन की बात करें तो पेरिस सिटी काउंसिल के साथ हुई मीटिंग में यह तय किया गया कि अब इसे 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।'

सभाओं को किया जा चुका है रद

फ्रांसीसी सरकार द्वारा शनिवार को घोषित क्षेत्रों में "5,000 से अधिक लोगों की सभाओं" को रद्द करने के साथ-साथ कुछ बाहरी घटनाओं को रद्द करने की घोषणा की गई। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोरोनोवायरस संक्रमण से दो और मौतों की सूचना दी, जिससे बुधवार से देश के कुल छह और 92 नए मामले सामने आए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari