- नगर निगम की ओर से बनाई जाएंगी 13 पार्किंग

- खत्म होंगी ग्रीन बेल्ट में चल रहीं तीन पार्किंग

मेरठ। नगर निगम ग्रीन बेल्ट से अवैध पार्किंगं को बंद करेगा। इसके लिए नगर निगम ने आवास विकास व एमडीए से पार्किंग स्थलों की सूची भेजकर ग्रीन बेल्ट की जानकारी मांगी थी। वहां से जानकारी मिलने के बाद नगर निगम ने तीन पार्किंग को बंद करने का निर्णय लिया है।

यहां होगी नई पार्किग

- कैलाशी अस्पताल

- एपेक्स टॉवर मंगलपांडे नगर

- मिमहेंस अस्पताल

- शॉपरिक्स मॉल

- वोडाफोन मंगलपांडे नगर

- एचडीएफसी बैंक मंगल पांडे नगर के सामने

- एक्सिस बैंक यूनिवर्सिटी के सामने

- सनराइज टॉवर यूनिवर्सिटी के सामने

- मेरठ किडनी अस्पताल साकेत

- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जेल चुंगी

- डॉ। भूपेंद्र चौधरी पुलिस महानिरीक्षक सिविल लाइन

- सूरजकुंड पार्क

- पश्चिमी कचहरी के पूर्वी भाग

यहां थी पुरानी पार्किंग

नगर निगम ने टाउन हॉल, पीवीएस मॉल, मूलचंद शर्बती देवी, धनवंतरी में ही पार्किंग बना रखी थी।

यहां पर न करें पार्किंग

- पीवीएस मॉल ग्रीन बेल्ट में होने के कारण पार्किंग बंद होगी

- मूलचंद शर्बती देवी अस्पताल, अतिक्रमण के कारण बंद होगी

- टाउन हॉल की पार्किंग बंद होगी। ऐतिहासिक बिल्डिंग होने के कारण निगम ने बंद की पार्किंग

- निगम ने इन तीन पार्किंग को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

अवैध पार्किंग होंगी बंद

नगर निगम ने अवैध पार्किंग को बंद करने का भी निर्णय लिया है। जिसमें बैंक, अस्पताल, कॉलेज, बाजार, आदि में सड़क पर पार्किंग है वह सभी अवैध हैं। निगम ने ट्रैफिक पुलिस व पुलिस प्रशासन से बात कर इनको बंद करने की मांग की है।

तीन पार्किंग को बंद किया जाएगा। पीवीएस पार्किंग ग्रीन बेल्ट में आ रही है। जबकि टाउन हॉल व मूलचंद शर्बती देवी अस्पताल को अन्य कारणों से बंद किया जा रहा है। कुल 13 नई पार्किंग शहर में बनाई जाएंगी।

-रामभरत तिवारी, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive