461 पार्को का किया गया सर्वेक्षण

31 पार्को का सोलर लाइट के लिए पहले चरण में चयन

12 व 18 वॉट की एलईडी का प्रयोग होगा सोलर पैनल में

271 पार्क इस सोलर लाइट के लिए उपयुक्त मिले सर्वेक्षण में

188 पार्को का निगम द्वारा होगा नवीनीकरण

Meerut। नगर निगम अब शहर के पार्को की स्वच्छता के साथ साथ पार्काें को सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएगा। इस योजना के तहत शहर के पार्को में सोलर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी जो रातभर पार्को को रोशन करेंगी। हालांकि, इस योजना में केवल वही पार्क शामिल होंगे, जिनकी स्थिति अमृत योजना के तहत सुधारी जा चुकी है या सुधार कार्य जारी हैं।

461 पार्को में सोलर लाइट

इस योजना के तहत नगर निगम ने नोएडा की एक कंपनी से शहर के पार्को का सर्वेक्षण कराकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसी सर्वेक्षण के तहत शहर के करीब 461 पार्को की स्थिति का जायजा लिया गया। इनमें से करीब 271 पार्क इस सोलर लाइट के लिए उपयुक्त मिले हैं। बाकी करीब 188 पार्को का निगम द्वारा नवीनीकरण कराया जाएगा। इसके बाद इनमें सोलर लाइटें लगेंगी।

वाकिंग ट्रैक पर लगेगी लाइट

योजना के तहत पहले चरण में शहर के 31 पार्को को सोलर लाइट के लिए चयनित किया गया है। इन पार्को में सोलर लाइट से पहले पार्क की चारदिवारी और वॉकिंग ट्रैक का निर्माण होगा और वाकिंग ट्रैक के किनारे लाइट लगाई जाएंगी।

होगी बिजली की बचत

निगम अपनी इस योजना के जरिए पार्को के अंधेरे को दूर करने के साथ साथ बिजली की बचत करेगा। सोलर पैनल में 12 व 18 वॉट की एलईडी का प्रयोग किया जाएगा। दिनभर चार्ज होने बाद लीथियम बैटरी रात भर रोशनी देगी। इससे पार्को की सौंदर्यता भी बढे़गी।

पार्को में रोशनी सुंदरता और सुरक्षा के लिहाज से जरुरी है। इससे बिजली का खर्च भी कम होगा और पार्को की हालत भी सुधरेगी।

मनोज चौहान, नगरायुक्त

यह अच्छी योजना है कम से कम पार्क में शाम के समय टहलना सेफ भी होगा और सुंदरता भी बढेगी।

राहुल गौतम

अभी तक लोकल पार्क में लाइट या साफ सफाई की कोई व्यवस्था नही है कम से कम लाइट लगने से सुरक्षा तो बढे़गी।

मनोज

चारदीवारी के बिना यह योजना कामयाब नही होती कम से कम लोकल पार्क इस योजना से सही तो रहेंगे।

मोहित

Posted By: Inextlive