-डीडीयूजीयू के पार्को को गोद लेकर उन्हें विकसित करने के लिए प्राइवेट सेक्टर दिखा रहे उत्साह

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू प्रति-कुलपति ऑफिस में क्लीन ग्रीन कैंपस (सीजीसी) समिति की मीटिंग गुरुवार को ऑर्गेनाइज्ड की गई। मीटिंग में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत यूनिवर्सिटी कैंपस के पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस के पार्को को गोद लेने के लिए आए आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। जिस उत्साह के साथ प्राइवेट सेक्टर यूनिवर्सिटी के पार्को को गोद लेने में उत्साह दिखाया रहा है। उस पर वीसी प्रो। वीके सिंह ने प्रसन्नता जताई है। 16 नवंबर को वीसी की अध्यक्षता में प्रायोजकों की उपस्थिति में मीटिंग में आयोजित की जाएगी।

संयोजक व प्रति कुलपति प्रो। हरि शरण ने बताया कि सीजीसी का मुख्य उद्देश्य परिसर को सुंदर व हरा भरा करना है। समिति के सदस्य व मीडिया प्रभारी प्रो। अजय शुक्ला ने बताया कि क्लीन ग्रीन कैंपस से संबंधित सुंदरीकरण के लिए परिसर कई पार्को का चयन किया गया है। इच्छुक प्रायोजक अपनी पसंद से सुंदरीकरण के लिए बचे पार्को का चयन कर सकते हैं। प्रायोजक आवेदन फॉर्म को भरकर प्रशासनिक भवन के प्रति-कुलपति ऑफिस कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मीटिंग में संयोजक व प्रति-कुलपति प्रो। हरी शरण, सदस्य प्रो। अजय कुमार शुक्ल, प्रो। विनीता पाठक, डॉ। निखिल कुमार, डॉ। के सुनीता, राजेश गौर, संपत्ति अधिकारी योगेश मिश्रा, अवर अभियंता अनिरुद्ध सिंह और श्रवण कुमार उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive