जम्मू और कश्मीर राज्य पुनर्गठन संशोधन बिल 2021 शनिवार को ध्वनि मत से लोकसभा में पास हो गया। यह बिल पहले ही राज्यसभा से पास हो चुका है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। जम्मू और कश्मीर राज्य पुनर्गठन संशोधन बिल, 2021 शनिवार को संसद से ध्वनिमत से पास हो गया। इस बिल के तहत ऑल इंडिया सर्विसेज ऑफसर्स का जम्मू और कश्मीर काडर का अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) के साथ विलय हो गया।बिल में संशोधन का प्रस्ताव खारिजद जम्मू एंड कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पहले ही राज्यसभा से पास हो चुका है। चूंकि यह बिल संसद से पास हो चुका है इसलिए अध्यादेश के खिलाफ वैधानिक संकल्प को सदन में खारिज कर दिया गया। इस बिल में एक संशाेधन के प्रस्ताव को भी संसद ने खारिज कर दिया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh