ट्यूजडे से स्टार्ट हुए पार्लियामेंट के विंटर सेशन में मेंबर्स ने साउथ कोरिया के इंचोन में हुए सेवेंटींथ एशियन गेम में मैडल जीतने वाले इंडियन स्‍पेर्टसपर्सन्‍स डब्ल्यूटीए वोमेन डबल्स टेनिस टाइटिल विनर सानिया मिर्जा और चाइना ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज का वोमेन सिंग्‍लस टाइटिल जीतने वाली साइना नेहवाल को कांग्रेच्युलेट किया.

पार्लियामेंट का सेशन स्टार्ट होते ही लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन और राज्यसभा में चेयरमैन हामिद अंसारी ने साउथ कोरिया के इंचोन में हुए 17th एशियन गेम्स  को रेफर करते हुए कहा कि इंडियन प्लेयर्स ने इन गेम्स में 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 36 ब्रांज मैडल जीते हैं. उनकी इस शानदार परफार्मेंस से इंडिया को वर्ल्ड वाइड ऑनर और रेस्पेक्ट मिली है.  महाजन और अंसारी ने इस बात के लिए प्लेयर्स को पूरे हाउस की ओर से कांग्रेच्यु्लेट किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन प्लेयर्स के अचीवमेंट र्स्पोटस से जुड़े दूसरे लोगों के लिए इंसप्रेशन का काम करेगी.

इसके अलावा पार्लियामेंट मेंबर्स ने सिंगापुर में डब्ल्यूटीए वोमेंस डबल्स टेनिस टाइटिल पर कब्जा करने के लिए सानिया मिर्जा को और चाइना ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज का वोमेन टाइटिल विनर साइना नेहवाल तथा मैंस सिग्लस टाइटिल जीतने पर के श्रीकांत को भी कांग्रेच्युलेट किया है. साथ ही चिंग माई गोल्फ क्लासिक कंप्टीशन में जीत हासिल करने के लिए राशिद खान को भी पार्लियामेंट में प्रेज किया गया.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth