उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। स्थानीय मौसम कार्यालय ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के भी आसार बन रहे हैं।


लखनऊ (पीटीआई)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के स्थानीय मौसम कार्यालय ने बुधवार को पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार से बृहस्पतिवार को भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। प्रदेश के बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज में सबसे ज्यादा 18 सेमी बारिश हुई। इसके बाद रायबरेली में 11 सेमी, हमीरपुर के रथ में 10 सेमी, बहराइच के कतेरनियाघाट, बलिया, सीतापुर के सिधौली और फतेहपुर के बिंदकी में 7-7 सेमी बारिश दर्ज की गई। इटावा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान
वहीं कासगंज में 5 सेमी बरसात हुई। इटावा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को और ज्यादा बारिश होगी। कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। माैसम कार्यालय ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh