उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आने वाले समय में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ेगी।


लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा इलाकाललितपुर के महरोनी, इलाहाबाद के छटंग, चित्रकूट के मउ, सोनभद्र के चुरक और चित्रकूट के करवई में बारिश हुई। बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।शीतलहर से ठंड बढ़ने की आशंकालखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलेगी और दिन में भी ठंड पड़ने की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh