भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार दिख रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।


लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका बन रही है।2 से 4 सेमी हुई बरसातमौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी की भी आशंका है। चित्रकूट के करवी और इलाहाबाद के हंडिया में 4 सेमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। वाराणसी और अमरोहा में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई। बस्ती के हररिया, आजमगढ़, बलिया और बुलंदशहर में 2 सेमी बरसात हुई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh