Allahabad: वक्त के साथ पार्टीज का मूड भी चेंज हो चुका है. अब वॉव फैक्टर ज्यादा इंपार्टेंट हो गया है. पार्टी का आयोजन लोग कुछ इस अंदाज में करना चाहते हैं जो इसमें शिरकत करने वालों के जेहन में उतर जाए. इस सोच का ही नतीजा है कि पार्टियों की थीम स्वाीट सिक्सटीन नियान रेट्रो होने लगी है...


थीम फॉर फ्रेश एक्पीरियंस
मामला सक्सेज स्टोरी सेलीब्रेट करने का हो या फिर बर्थडे सेलीब्रेट करने का। पार्टी तो वैसे भी बनती ही है। पुराने पड़ चुके ट्रेंड पर सेलीब्रेशन फ्रेश फील नहीं करता। लोगों को याद भी नहीं रहता। अब यह अपने शहर में भी गुजरे जमाने की बात होने जा रही है। यहां भी पुराने ट्रेंड पर होने वाली पार्टीज का चलन खत्म हो चुका है, मतलब खाया-पिया डांस किया और चल दिए। ये जमाना थीम बेस्ड पार्टीज का है। मेट्रो सिटीज की तर्ज पर सिटी में भी ऐसी पार्टीज हो रही हैं जिनमें आपके परपज के अकार्डिंग डेकोरेशन और लुक दिया जाता है। ताकि, एंट्री करते ही आपके गेस्ट्स पर ऐसा जादू चले कि उनके मुंह से निकले 'वॉवÓ.

कुछ अलग दिखने की चाहत
मान लीजिए आपको अपना 16वां बर्थडे कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट करना है तो स्वीट सिक्स्टीन थीम कैसी रहेगी। कुछ ऐसी ही थिंकिंग पर चल रही है सिटी की यंग जनरेशन। कुछ अलग कर गुजरने की चाहत में वह अपनी पार्टी को कस्टमाइज्ड एंड थीम बेस्ड पार्टीज का लुक देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी पार्टीज में म्यूजिक, डेकोरेशन, फूड, कलर और प्राप सबकुछ ऑर्गनाइजर की थिंकिंग पर डिपेंड करता है.

सभी के लिए हैं थीम्स
थीम के लिए एज मैटर नहीं करती है। हर एज के लिए थीम अवेलेबल है। हाल ही में सीनियर सिटीजंस ने एक गेट टुगेदर ऑर्गनाइज किया, जिसकी थीम सिक्स्टी प्लस रखी गई थी। इसमें लाइट कलर यूज किया गया। सबसे ज्यादा व्हाइट कलर को डेकोरेशन में यूज किया गया। इतना ही नहीं, म्यूजिक भी पार्टी ऑर्गनाइजर की च्वॉइस का था। पूरे हॉल में सिक्स्टी प्लस के बैलून लगाए गए थे। इसी तरह बच्चों के लिए टेडी बियर और बैलून थीम भी अवेलेबल है। लेडीज में शापाहालिक और किटी पार्टी थीम का ट्रेंड चल पड़ा है। शॉपिंग की शौकीन महिलाओं के लिए शापाहालिक थीम में मार्केट लुक दिया जाता है.

इसके लिए क्रेजी हैं यंगस्टर्स
बात पैसे खर्च करने की नहीं है, मामला तो डिजायर का है। कुछ ऐसी भी थीम हैं जिनके लिए यंगस्टर्स पूरी तरह क्रेजी हैं। उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर नियान थीम है। इसमें नियान ट्यूबलाइट के जरिए हल्की रौशनी की जाती है जिससे सभी लाइट कलर ग्लो करते हैं। डिम लाइट में फिर यंगस्टर्स जमकर डांस-मस्ती करने से नहीं चूकते। इसके अलावा फ्लड और रेट्रो थीम भी खासी पॉपुलर हो रही है। इसके अलावा हाल ही में सिटी में बॉलीवुड थीम भी इंट्रोड्यूस हुई है। इसमें पार्टी डेकोरेशन में किसी मूवी सेट का लुक दिया जाता है.

कोई लिमिट नहीं है
थीम बेस्ड पार्टीज के लिए बजट की कोई लिमिट नहीं है। इसके लिए 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक लग सकते हैं। इवेंट ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि यह तो कस्टमर की रिक्वायरमेंट पर डिपेंड करता है कि वह कैसा डेकोरेशन चाहता है। लाइटिंग और फैब्रिक पर कितना खर्च करने को तैयार है। उसके बजट के अकार्डिंग ही पूरी तैयारी की जाती है। एग्जाम्पल के तौर पर बच्चों की बर्थडे पार्टी में पॉर्लर थीम पसंद की जा रही है। इसमें बच्चों को मेडिक्योर, पेडिक्योर, ट्रिमिंग आदि की फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जाती है। यह सब गेस्ट्स के लिए फ्री ऑफ कास्ट होता है, बट लोगों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं.


मूवीज से आया कल्चर
अभी तक सिटी में मैरिज थीम का ही चलन था। नॉर्मली लोग बर्थडे, एनिवर्सरी या गेट टुगेदर जैसे ऑकेजन को ऐसे ही ट्रीट करते थे। लेकिन, टीवी सीरियल्स और मूवीज में थीम बेस्ड पार्टीज देखने के बाद लोगों में इसके प्रति क्रेज बढ़ रहा है। यही रीजन है कि इवेंट मैनेजमेंट ऑर्गनाइजर अब तरह-तरह की थीम इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। नेक्स्ट ईयर फरवरी में वैलेंटाइन डे आने वाला है। इसको लेकर कई नई थीम जल्द ही आ सकती हैं। यंगस्टर्स अभी से इनको लेकर क्वेरीज कर रहे हैं। वह अपने सैटिफैक्शन के लिए लाखों रुपए खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

 

Posted By: Inextlive