-पीओ बनकर घर की स्थिति सुधारेगी पारूल

GAYA: राज्य स्तर पर गया की पारूल सिन्हा ने कॉमर्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पारूल ने मंगलवार को बातचीत में बैंक पीओ बनना लक्ष्य बताया। कहा कि अभी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण पीओ बनकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करेंगे। पारूल दो बहन और एक भाई है। इन सभी के पढ़ाई सहित अन्य खर्च अकेले पापा पर है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, फिर भी बेटी को हर संभव मदद कर पढ़ाई जारी रखने का हौसला बढ़ाया। पिता सुजीत वर्मा गया जिले के बेलागंज स्थित पनारी में जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं।

मां को गर्व है लाडली पर

मां पिंकी सिन्हा की देखरेख में पूरा परिवार गया शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में एक छोटे से घर में रहता है। मां कहती हैं कि इस बात का कभी गम नहीं रहा कि बेटी को आगे बढ़ा रहे हैं। कभी बेटी-बेटा में फर्क नहीं करती। बेटी पर गर्व है। ऐसी लाडली ईश्वर हर परिवार को दे। यह कहते हुए मां की आंखें नम हो गई। पूछने पर बताती है कि यह खुशी की आंसू है बेटी ने राज्य स्तर पर कामर्स में तीसरा स्थान प्राप्त की है। पूरे परिवार और जिले का नाम ऊंचा की है। बहुत ही सामान्य परिवार से आने वाली पारूल नैक से ए ग्रेड प्राप्त गया कॉलेज की स्टूडेंट हैं।

Posted By: Inextlive