एक साल पहले प्रधान डाकघर के परिसर में खुला था पासपोर्ट सेवा केन्द्र
allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD: इलाहाबाद में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलने के बाद लग रहा है कि विदेश जाने के लिए शहरियों की उत्सुकता बढ़ गई है। इस बात की गवाही दे रहे हैं आंकड़े। शहर में यह केन्द्र खुलने से अब तक तीन हजार लोग पासपोर्ट बनवा चुके हैं। गौरतलब है कि पासपोर्ट केन्द्र खुलने से पहले इलाहाबाद के लोगों को वाराणसी और लखनऊ जाना होता था।

नौ जून को खुला था केन्द्र
प्रधान डाकघर में पिछले साल एक जून को पासपोर्ट सेवा केन्द्र का ऑफिस खुल गया था। हालांकि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ नौ जून को हुआ था। सेवा केन्द्र खुलने के बाद से लेकर तेरह जुलाई 2017 तक के भीतर ही एक हजार लोगों ने पासपोर्ट का रजिस्ट्रेशन करने वाली वेबसाइट passportindia.gov.in पर अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

एक मिनट की देरी भी भारी
सेवा केन्द्र की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एक निश्चित तारीख व समय दिया जाता है। अगर उस तारीख पर समय से एक मिनट की भी देरी होती है तो दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।

केन्द्र में होता है वेरीफिकेशन

-सेवा केन्द्र के लखनऊ मुख्यालय से तारीख व समय दिया जाता है।

-फिर यहां के पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर उस तारीख को संबंधित व्यक्ति के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होते हैं।

-इसमें एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जन्मतिथि व एड्रेस प्रूफ के लिए आधार या वोटर आईडी कार्ड का सत्यापन होता है।

वर्जन
इलाहाबाद के लोगों में पासपोर्ट बनवाने के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है। केन्द्र का पूरा प्रयास होता है कि प्रतिदिन कम से कम सौ लोगों का कागजात सत्यापित किया जाए। सत्यापन के एक महीने के भीतर संबंधित पते पर पासपोर्ट भेज दिया जाता है।
-संजय कुमार, इंचार्ज पासपोर्ट सेवा केन्द्र

युवाओं की संख्या ज्यादा

3000 लोगों ने अपना पासपोर्ट बनवाया है पिछले एक साल में।

2000 है पासपोर्ट बनवाने वाले युवाओं की संख्या।

1000 अन्य लोगों में महिलाएं, बड़े-बुजुर्ग आदि शामिल हैं।

100 लोगों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन हर रोज हो रहा है फिलहाल

 

Posted By: Inextlive