Patna : 12295-संघमित्रा एक्सप्रेस के पैंट्री कार का वेज बिरयानी खाना धर्मेंद्र शास्त्री के लिए महंगा साबित हो गया. दरअसल खाने के आधे घंटे के अंदर ही उन्हें वोमिटिंग शुरू हो गई. उनके पास बैठै पैसेंजर्स ने हेल्प की.


डिप्टी एसएस के पास पैसेंजर ने दर्ज कराई कंप्लेन
धर्मेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को पटना जंक्शन पहुंचने के बाद डिप्टी एसएस से इसकी कंप्लेन की। अपने कंप्लेन में (नंबर-20545) उन्होंने लिखा है कि तबीयत खराब होने की सूचना पैंट्री कार के मैनेजर को दी, पर उसके द्वारा न तो कोई एक्शन लिया गया और न ही कोई हेल्प ही की गई, उलटे डांट-फटकार कर चलता कर दिया गया।

आए दिन आती है कंप्लेन
पैंट्री कार के खाने को लेकर आए दिन पैसेंजर्स की कंप्लेन का मामला आते रहता है। सोर्सेज के अनुसार पैंट्री कार में बासी हो चुके खाने को दोबारा गर्म कर दिया जा रहा है, जिस कारण फूड प्वाइजनिंग जैसी स्थिति हो रही है। जाड़े के दिनों में तो लोग ऐसे-कैसे खा लेते हैं, पर बरसात में इसका बुरा प्रभाव दिखता है। इधर, जंक्शन के स्टॉल से बिकने वाले समोसे, बिरयानी और पैटीज आदि को लेकर भी आए दिन कंप्लेन दर्ज होते रहे हैं, पर इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Posted By: Inextlive