- एमएसटी रिचार्ज को लेकर भैसाली डिपो पर यात्रियों का हंगामा

- एक माह से नही हो रही थी दैनिक यात्रियों की एमएसटी रिचार्ज

Meerut । एमएसटी रिचार्ज को लेकर गुरुवार को दैनिक यात्रियों ने भैंसाली डिपो के एमएसटी काउंटर पर जमकर हंगामा किया। दैनिक यात्रियों ने आरोप लगाया कि एक माह से एमएसटी का रिचार्ज नही किया जा रहा है जिसके कारण दैनिक यात्रियों को रोजाना टिकट का भुगतान करना पड़ रहा है। हंगामे की सूचना मिलने पर आरएम ने काउंटर प्रभारी को तलब किया लेकिन एमएसटी प्रभारी राम कुमार डयूटी पर नही मिले। काफी देर संपर्क करने का प्रयास करने के बाद भी जब प्रभारी से आरएम की बात नही हो सकी तो यात्रियों के हंगामे के चलते आरएम ने एमएसटी रिचार्ज के लिए लखनऊ मुख्यालय से पासवर्ड खुलवाकर यात्रियों की एमएसटी को रिचार्ज कराना शुरु करा दिया।

थमा रेलवे का आरक्षण काउंटर

बुधवार शाम से रेलवे सिटी स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर यूपीएस पॉवर बैक अप के फेल्योर के चलते टिकट रिजर्वेशन की सुविधा थम गई। लगातार 24 घंटे बाद गुरुवार शाम तक भी रिजर्वेशन की सुविधा शुरु ना होने से यात्री परेशान हो गए। वहीं यूपीएस को सही कराने के लिए रेलवे ने दिल्ली मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन यूपीएस सही होने में अभी शुक्रवार तक का समय लगने की आशंका जताई गई है।

Posted By: Inextlive