लोकल ट्रेनों के भरोसे रहा सैकड़ों यात्रियों का सफर

Meerut. सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बरारा और केसरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 283 के स्पेन के गार्डर बदलने के काम के चलते रविवार को इस रुट पर दो ट्रेनों का संचालन रदद रहा. सुबह 08.10 से रात 11.05 बजे तक ब्लॉक चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें आंशिक रुप से रदद भी रही जिसके चलते सिटी स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा वहीं कुछ यात्री लोकल ट्रेनों की तलाश में स्टेशन पर भटकते रहे.

देरी से रवाना हुई शालीमार

वही लाइन पर वर्क के चलते 14645 दिल्ली जंक्शन-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस शाम 04.10 के स्थान पर शाम 05.40 बजे स्टेशन से रवाना हुई. वहीं शालीमार के अलावा इंदौर देहरादून, कोच्चिवली- देहरादून और कालका- दिल्ली देरी से स्टेशन पहुंची और दिल्ली अंबाला का सहारनपुर तक संचालन किया गया.

एक दिन का ब्लॉकेज था सोमवार से सभी ट्रेनें समय से संचालित होगी. दिनभर दो ट्रेनों के अलावा बाकी की ट्रेनों का संचालन हुआ.

आरपी शर्मा स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Lekhchand Singh