- चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बदला जा रहा वाशेबल एप्रेन

LUCKNOW: चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वाशेबल एप्रेन बदलने का काम 12 जुलाई को पूरा होना था लेकिन अब यह काम 17 जुलाई तक पूरा होगा। इस कारण से पांच दिनों के लिए और कई ट्रेनों का संचालन रद कर दिया गया है।

बाक्स

रद रहेंगी ये ट्रेनें

- ट्रेन नंबर 12419/20 गोमती एक्सप्रेस 13 से 17 जुलाई

- ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 16 जुलाई को

- ट्रेन नंबर 14004 आनंद विहार-माल्दा टाउान 14 जुलाई

- ट्रेन नंबर 14523 हरिहर एक्सप्रेस 15 और 18 जुलाई को

- ट्रेन नंबर 14524 हरिहर एक्सप्रेस 13 व 16 जुलाई को

- ट्रेन नंबर 14307 प्रयाग-बरेली पैसेंजर 14 से 18 जुलाई

- ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयाग पैसेंजर 14 से 18 जुलाई

- ट्रेन नंबर 54251क्/52 लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर 13 से 17 जुलाई

- ट्रेन नंबर 51813फ्/14 झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर 54253/54 प्रयाग-लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर 13 से 17 जुलाई

- ट्रेन नंबर 54251/52 लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 54255/56 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 54282/82 सुल्तानपुर-लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 54293/54294 प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 54377/54378 प्रयाग घाट-बरेली-प्रयाग घाट पैसेंजर, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 64208/64209 कानपुर-लखनऊ-कानपुर मेमू, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 64221/22 लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 64235/36 बाराबंकी-कानपुर-बाराबंकी मेमू, 13 से 17

- ट्रेन नंबर 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर, 13 से 17

बाक्स

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

13 ओर 15 जुलाई को ट्रेन नंबर 14673 शहीद एक्सप्रेस का संचालन बुढ़वल-सीतापुर के रास्ते किया जाएगा। 12 और 13 जुलाई को चलने वाली शहीद एक्सप्रेस भी इसी मार्ग चलेगी।

14 और 15 को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस भी बरास्ता, बुढ़वल, सीतापुर सिटी, रोजा के रास्ते चलेगी।

Posted By: Inextlive