RANCHI: ट्रेनों में हर दिन हजारों पैसेंजर्स सफर करते हैं। लेकिन कई ऐसे लोग भी जो प्रीमियम फेयर चुकाकर भी प्लेन के बजाय ट्रेनों में ही जाना पसंद करते हैं। लेकिन अधिक पैसे चुकाने के बाद भी पैसेंजर्स को परेशानी ही झेलनी पड़ती है। सोमवार को हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में सफर करना पैसेंजर्स को भारी पड़ गया। वहीं दुर्गध के कारण कुछ पैसेंजर्स का तो सांस लेना भी मुश्किल हो गया। इतना ही नहीं, कोच अटेंडेंट से कंप्लेन के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पैसेंजर ने ट्विटर पर रेल मिनिस्ट्री को कंप्लेन कर दी। फिर क्या था कंप्लेन के बाद रेलवे के अधिकारी रेस हो गए। वहीं कंसर्न ऑफिसर को तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतना किराया चुकाने के बाद भी पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा क्यों नहीं मिल पा रही है।

क्या है कंप्लेन में

हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में सफर कर रहे एजाज करीम अंसारी ने ट्विटर पर लिखा कि सेकेंड एसी कोच के ए 1 बोगी में मरे हुए चूहे की दुर्गध आ रही है। कुछ लोगों का दुर्गध के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो चुका है।

Posted By: Inextlive