- गोरखपुर से छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी 01118 स्पेशल ट्रेन

- गोरखपुर से दो अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी 01116 स्पेशल

GORAKHPUR:

होली पर्व व गर्मी में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई (एलटीटी) के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह दोनों ट्रेनें 13-13 फेरा चलाई जाएंगी।

यह होगा शेड्यूल

- 01118 नंबर की स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह पांच बजे से रवाना होकर दूसरे दिन शाम 4.55 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

- 01117 नंबर की स्पेशल ट्रेन एलटीटी से चार अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7.50 बजे से रवाना होकर दूसरे दिन शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

- 01116 नंबर की स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दो अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को दोपहर दो बजे से रवाना होकर दूसरे दिन रात 12.20 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

- 01115 नंबर की स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात 12.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

---

नहीं चली जननायक

रेलवे प्रशासन ने छह मार्च को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा- अमृतसर जननायक एक्सप्रेस अपरिहार्य कारणों से कैंसिल कर दी। यह ट्रेन 6 मार्च को नहीं चलेगी।

Posted By: Inextlive