- पासपोर्ट कैंप के दूसरे दिन 120 लोगों ने लिया ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

- पहले से काफी आसान हो गया है पासपोर्ट बनवाना, दूर हो गया पब्लिक का कन्फ्यूजन

पासपोर्ट कैंप के दूसरे दिन क्ख्0 लोगों ने लिया ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

- पहले से काफी आसान हो गया है पासपोर्ट बनवाना, दूर हो गया पब्लिक का कन्फ्यूजन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: भारत सरकार की उदार विदेशी नीति का असर दिखने लगा है। लोगों को विदेश जाने में दिक्कत न हो, इसलिए प्राइमरी स्टेप के तौर पर पासपोर्ट बनवाना काफी आसान होता जा रहा है। लोगों को भले ही इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सरकार लगातार पासपोर्ट मामले में लिबरल होती जा रही है। शहर के सर्किट हाउस में लगाया गया दो दिनी पासपोर्ट कैंप इसका जीता-जागता एग्जाम्पल है। पब्लिक ने भी फटाफट रिस्पांस दिया और महज दो दिनों में दो सौ से अधिक लोगों ने ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लिया। ऑफिसर्स की मानें तो पब्लिक की सुविधा के लिए भविष्य में ऐसे और भी कैंप आयोजित किए जाएंगे।

ऑप्शन के तौर पर मौजूद हैं चार पीएसके

पब्लिक को पासपोर्ट आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए गवर्नमेंट ने पिछले ढाई सालों प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं। स्टेप बाई स्टेप हुए इन बदलावों के बारे में अभी भी पब्लिक को पूरी जानकारी नहीं है। नतीजतन लोगों को ऑफिसेज के चक्कर काटने पड़ते हैं या दलालों का सामना करना पड़ता है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए इलाहाबाद के लोगों के पास केवल कानपुर ही ऑप्शन था, लेकिन अब जिले की पब्लिक के पास चार पीएसके Posted By: Inextlive